Img 20201212 Wa0072

राज्य सरकार के एक वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में गिरिडीह में आयोजित होगा विकास मेला.

गिरिडीह, दिनेश. 

गिरिडीह : राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 29 दिसंबर को जिले में विकास मेला शिलान्यास एवं नए  योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा इस बात की जानकारी उपायुक्त ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करते हुए दिया है। उपायुक्त ने कहा है कि इस अवसर पर श्रमिकों और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
 
बता दें कि भवन प्रमंडल विभाग द्वारा सात योजनाओं का उद्घाटन एक ईवीएम वेयरहाउस तथा चार तहसील कचहरी का आयोजन किया जाएगा। पथ प्रमंडल द्वारा एक योजना का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा, वही भूमि संरक्षण विभाग द्वारा डीजल पंपसेट की वितरण, सब्सिडी  वितरण का कार्य किया जाएगा जिसके तहत 100 लाभुकों को लाभ पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग ,पंचायती राज विभाग, नगर निगम द्वारा उद्घाटन शिलान्यास नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण भी किया जाएगा तथा सभी योग लाभुकों को लाभवनवीत किये जाने का लक्ष्य रख गया है।

वहीं वर्तमान में विशेष केंद्रीय सहायता मत से 12 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा तथा अन्य क्रियाशील योजनाओं का कार्य प्रारूप तैयार किया है जा रहा है साथी अनबध्द निधि योजना के तहत 4 योजनाओं का उद्घाटन / शिलान्यास किया जाएगा . इसके अतिरिक्त वर्तमान में जेएसएलपीएस के द्वारा एक पलाश काउंटर का शिलान्यास r.f. वितरण तथा कैंडल अगरबत्ती, लेमनग्रास ड्राई लीफ, तेल, अरहर दाल, चावल अचार, दीया, मूर्ति, मडवा फूल, मास्क, सेनीटाइजर, चप्पल, तुलसी का तेल, तुलसी ड्राय लीफ, हाथ से बना हुआ साबुन, पेपर प्लेट, सैनिटरी नैपकिन का स्टॉल लगाया जाएगा तथा तीन अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via