Img 20210604 Wa0080

हाइवा के नीचे दबकर चालक की मौत, घटना के बाद मजदुरों ने किया काम बंद.

खलारी : राय स्थित आरसीएम साइडिंग में हाइवा चालक महादेव यादव उम्र 50 वर्ष बडकागाॅव के नापो गाँव निवासी हाईवा के नीचे दब जाने से मौत हो गई है। महादेव यादव सैनिक कम्पनी में कार्य करता था। अशोका से राय आरसीएम साईडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य में लगा था।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की तड़के 3 बजे हाईवा चालक महादेव यादव अशोक कोयला स्टॉक से अपनी हाइवा गाडी में कोयला लोड करके निकला और राय आरसीएम साइडिंग पहुंच कर कोयला अनलोड किया। इसी क्रम में वह हाइवा में आवाज हुआ जिसे देखने को वह हाइवा से नीचे उतरा। इस दौरान हाइवा अचानक लुढकने लगा और हाइवा के नीचे दबने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद रेलवे का रैक लोडिंग के साथ साथ कोयला ढुलाई के कार्य को मजदूरों ने बन्द कर दिया। जिसके बाद जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी एवं जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव प्रताप यादव की उपस्थिति में सैनिक कम्पनी प्रबधंन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई। जिसमे सीसीएल अधिकारी, सैनिक कम्पनी और ग्रामीण वार्ता में शामिल हुंए। वार्ता में मृतक के आश्रित को 5 लाख 75 हजार रूपये मुआवजा देने पर सहमति बनी। कम्पनी की ओर से तत्काल नगद 25 हजार रूपये जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी के माध्यम से परिजनो को दिया गया। वहीं शेष बचे साढ़े पांच लाख रूपये आज मृतक की पत्नी के बैंक खाते में भेजने का निर्णय लिया गया।

वार्ता में जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव प्रताप यादव कम्पनी प्रबन्धक से मांग किया कि हाइवा चालक के साथ एक उपचालक भी होना चाहिए ताकि समय समय पर हाइवा उचित देख रेख की जा सके। वार्ता के बाद खलारी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट्रमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। मौके पर उपस्थित , सीसीएल सेफ्टी बोर्ड रविंद्रनाथ सिंह, आरसीएमएस सोनू पाड़े, सुनील सिंह, प्रबंधक मंगल सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र गुप्ता, अशोका मैनेजर एससत्या नारायण, डिस्पैच ऑफिसर बी.बी सिंह, साइडिंग मैनेजर, धीरप्रताप, मुखिया प्रदीपउरावं,दीपक महतो,राजू गुप्ता के साथ अन्य ग्रामिण उपस्थित थे।

ख़लारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via