Img 20210517 Wa0056

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत गढ़वा पुलिस प्रशासन हुई सख़्त.

गढ़वा : झारखंड सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत दूसरे दिन गढ़वा जिले में पुलिस प्रशासन अब सख़्त हो गई है। जिले में हर चौक चौराहे पर पुलिस ने शख्ती बरतनी शुरू कर दी है। झारखंड का गढ़वा जिला तीन राज्यो बिहार-छत्तीसगढ़ और यूपी से जुड़ा हुआ जिला होने के कारण यहाँ शख्ती के साथ हर गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। जिले के एसपी श्रीकांत एस राव खोत्रे गढ़वा जिला मुख्यालय से लेकर यूपी को जोड़ने वाली बिलासपुर तक हर चेकपोस्ट का जायजा लिया। यूपी सीमा के नजदीक बिलासपुर में उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों से पूछताछ की एवं किसी भी कीमत पर लापरवाही नही बरतने का निर्देश दिया।

उसके बाद धुरकी, खरौंधी में झारखंड-यूपी बॉर्डर पर बने चेकपोस्ट का जायजा लिया। सभी बॉर्डर पर आने-जाने वाले सभी लोगो को रजिस्टर पंजी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार से मिले निर्देश के बाद वह जिले में जितने भी इंटरस्टेट चेकनाका है उसका हमलोग अवलोकन कर रहे है ड्यूटी में तैनात जवानों को लॉक डाउन का शख्ती से अनुपालन करने के लिए निर्देशित किये है जो भी खामियां है उसे दुरुस्त करने का निर्देश दे दिया गया है।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via