Img 20201221 Wa0001

शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस पर आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.

सिमडेगा : शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस पर क्रांतिकारी के प्रतिमा का अनावरण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया गया। कुरडेग – सिमडेगा स्टेट हाइवे पर रेंगारटोली मे शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर शहीद का प्रतिमा अनावरण किया। आदिवासी समाज ने सामूहिक सहयोग व श्रमदान से गोंडवाना कल्याण व विकास मंच संरक्षक कमलेश्वर मांझी रामचंद्र मांझी हीराधर मांझी दशरथ माझी भाषण पंचायत मुखिया शिशिर मिज विश्वनाथ भोय व प्रतिमा निर्माण समिति गोडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों व पदाधिकारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

सर्वप्रथम आदिवासी रीति रिवाज से पहानों ने गोंगो व फीता काटकर शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य उपस्थित रहे। समारोह में झारखंड प्रदेश गोंड आदिवासी महासभा व जशपुर गोंड आदिवासी महासभा के पदाधिकारीयों के साथ ही हजारों कि संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। वक्ताओं के द्वारा वीर नारायण सिंह के जीवनी पर वीर गाथाएं सुनकर श्रोताओं को उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी संगीत कुमारी ब्यूटी डुंगडुंग – फुटबॉल खिलाड़ियों व मेधावी व नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र छात्राओं को रा . उत्कृ . माध्य विद्यालय बासेन के महेश मेहर, मनिता कुमारी गोंडवाना विकास विद्यालय से विशाल मांझी, आकाश साय इत्यादि स्टूडेंट को सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान गोंडवाना लाॅज सलडेगा, गोंडवाना विकास विद्यालय वा छात्रावास एवं गोटूल युवा गृह घरसा, गोटूल अंबेरा टोली, बासेन देवरहा रेंगार टोली गावों के छात्र छात्राओं व युवाओं ने भक्ति पर आधारित एक के बढकर एक शानदार प्रस्तुतियां व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किया। प्रतिमा अनावरण समारोह को सफल बनाने में गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच सि‌मडेगा, संरक्षण कमलेश्वर मांझी, रामचंद्र मांझी, हीराधर मांझी, दशरथ मांझी बासेन पंचायत मुखिया शिशिर मिंज, जयान्त बेसरा विश्वनाथ भोय प्रतिमा निर्माण समिति,गोंडवाना स्टूडेंटस यूनियन के सदस्यों व पदाधिकारीयों सराहनीय रहा का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via