20210205 201429

सरकार के गठन और चलानें की प्रक्रिया जिस तरह से अपनाई जा रही है ये तुष्टिकरण पर निहित है : सुदेश महतो.

राँची : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के गठन और चलानें की प्रक्रिया जिस तरह से अपनाई जा रही है ये तुष्टिकरण पर निहित है। राज्य सरकार का जनता पर खरा उतरने की कोई मंशा स्पष्ठ नहीं दिखाई दे रही है। वहीं नियोजन नीति को वापस लिए जाने के मुद्दे पर सुदेश महतो ने कहा कि किसी भी नियोजन नीति को समाप्त करने से पहले सरकार को पहले अपनी नियोजन नीति को स्पष्ठ करनी चाहिए। वहीं मधुपुर विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए सुदेश महतो ने कहा, मधुपुर चुनाव का विषय पार्टी केंद्र में होगा। आने वाले समय में पार्टी एक्टिव रहेगी।

ये बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो नें रांची स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के सभी जिला प्रभारियों और सभी अनुषंगी ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव और संयोजक की प्रदेश स्तरीय बैठक के दौरान कही। बैठक में सदस्यता अभियान का लक्ष्य, संगठन विस्तार के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह महासचिव देवशरण भगत ने बैठक से संबंधित जानकारी दी। साथ ही कहा, 15 मार्च से पहले सभी अनुषंगी इकाई का राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित कर राज्य कमेटी का पुर्नगठन और विस्तार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via