Img 20201222 Wa0042

जो उग्रवादी झारखंड छोड़कर भाग चुके थे. आज वही उग्रवादी झारखंड में तांडव मचा रहे हैं : बाबूलाल.

जामताड़ा, अजय सिंह.

जामताड़ा : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बिंदापाथर काली मंदिर परिसर में आयोजित अनुसूचित जनजाति कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में वर्तमान हेमंत सरकार, सोरेन परिवार को जमकर कोसा. बाबूलाल मरांडी ने आदिवासी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोरेन परिवार सिर्फ पैसा व‌ पावर के लिए राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि जो शिबू सोरेन अपने आप को झारखंड राज्य बनाने वाले कहते हैं. अगर वह चाहते तो 1991 में नरसिम्हा राव सरकार में ही अलग राज्य बन जाता, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. श्री मरांडी ने कहा जब झारखंड राज्य बना था तब शिबू सोरेन एमपी भी नहीं था. अटल बिहारी वाजपेयी जब एनडीए गठबंधन की प्रधानमंत्री बना तो अटल बिहारी वाजपेई ने झारखंड राज्य बनाने की पहल की और 15 नवंबर 2000 को एक अलग राज्य की पहचान दिलाया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज झारखंड में जंगलराज चल रहा है. उन्होंने कहा कि जो उग्रवादी झारखंड छोड़कर भाग चुके थे. आज वही उग्रवादी झारखंड में तांडव मचा रहे हैं. आज थाना से लेकर अंचल कार्यालय तक भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना पैसा मैं कोई भी काम नहीं होता है. सरकारी पदाधिकारियों को अगर झारखंड के शीर्ष पद पर बैठे नेताओं की संरक्षण ही नहीं रहता तो वह कभी ऐसा नहीं कर पाते. श्री मरांडी ने कहा कि आज महागठबंधन की सरकार किसानों की बात करते हैं मगर जब किसानों की धान क्रय की बारी आती है. तो धान क्रय में भी आनाकानी करते हैं.

एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को यह आश्वासन देते हुए सरकार बनाई थी कि बीए. पास बेरोजगारों को ₹5 000 भत्ता दिया जाएगा व एमए पास बेरोजगारों को ₹7000 भत्ता दिया जाएगा. मगर उन्होंने ऐसा कोई भी काम नहीं किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पारा शिक्षक सहित संविदा कर्मियों को नियमित करने की वादा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव के समय किया था. मगर सरकार बनने के बाद वह वादा भी पूरा नहीं किया. कार्यक्रम को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चेतन मरांडी, पुष्पा सोरेन, सत्यानंद झा आदि ने भी संबोधित किया. ‌ इस अवसर पर भाजपा जामताड़ा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह, वीरेन्द्र मंडल, मनोज गोस्वामी अभय कुमार सिंह विनोद शर्मा , सुरेश राय प्रभास कुमार हेंब्रोम ,बृज किशोर झा ,सुनील सिंह , दुलाल सिंह प्रताप सिंह, अमित सिंह, मोहित सिंह, संतोष भोक्ता, राजकुमार हैम्ब्रम, सुबल सिंह, नितिन सिंह ,ओम प्रकाश यादव , राम मुरमू ,बरुण मंडल आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक भी आदिवासी नेता को आगे बढ़ने नहीं किया है. कोई भी आदिवासी को करोड़पति बनने नहीं दिया है. उन्होंने सिर्फ आदिवासी का साथ छल किया है और झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस पर सिर्फ डुगडुगी बजाने का काम कराते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सत्यानंद झा ने कहा स्वास्थ्य झारखंड चाहिए तो हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने बताया है झारखंड में बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में एक नया सरकार बननी चाहिए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बिरेंद्र मंडल ने कहा झारखंड में जनता कंगाल हो रहा है और माफिया मालामाल हो रहे हैं. राज्य सरकार आंख पर काली पट्टी बांधकर माफिया को काम करने का खुली छूट दे दिया. जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से राज्य में चोरी डकैती बलात्कार जैसी घटनाओं की दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है. आज झारखंड में जो भी काम हो रहा है वह या तो रघुवर सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए अधुरा काम हो रहा है या फिर केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं का काम हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via