Videocapture 20210615 091908

लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम आज से हुआ शुरू, स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.

रांची : राँची के जगरनाथपुर में पंचमुखी मंदिर के पीछे आज से लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए आज सुबह से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है। भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के दौरान यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ है। फिलहाल लाइट हाउस प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी लाइट हाउस प्रोजेक्ट निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण पुलिस प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा था। फिलहाल मित्र मंडल मैदान में तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थानीय लोग धीरे-धीरे कर गोलबंद हो रहे है। हालांकि इतनी संख्या में पुलिस को देख सामने विरोध करने कोई नहीं आ रहा है।

गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से किया था। 1008 फ्लैट बनाने का काम मुंबई की कंपनी मेसर्स एसजीसी मेजिक्रेट को मिला है। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण यहां अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था।हालांकि इस विवाद से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via