20210102 152456

पैसे लेकर कोरोना पॉजिटिव को नेगेटिव बतानें का चल रहा था गोरखधंधा.

धनबाद, नीरज कुमार.

धनबाद : धनबाद में कोरोना संक्रमित (पॉजिटिव) मरीजों को निगेटिव रिपोर्ट उपलब्ध कराने का खेल चल रहा था। यह काम कर रही थी जिले में संचालित जांच एजेंसी पैथकाइंड और उसकी शाखाएं। पैथकाइंड गलत तरीके से कोरोना संक्रमित मरीजों की इंट्री (प्रविष्टि),कोविड-19 मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से कर रहा था। इसके बाद पॉजिटिव रिपोर्ट निगेटिव कर जारी कर दी जा रही थी। प्रशासनिक जांच में इसका खुलासा हुआ है। पैथकाइंड का एक कर्मचारी इसके लिए प्रति रिपोर्ट 400 रुपये भी दे रहा था।

धनबाद के सिंदरी में पैथकांइड के सेंटर इंचार्ज विकास कुमार फर्जी तरीके से कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव बनाकर दे देता था। वैसे लोग जिन्हें कहीं बाहर जाने और एडमिशन जैसे काम के लिए कोरोना रिपोर्ट की जरुरत पड़ती थी, इन लोगों को विकास बिना कोरोना टेस्ट के ही निगेटिव रिपोर्ट बनाकर दे देता था, इसके साथ ही सरकारी कोरोना टेस्ट के कैंप में काम कर चुका वीएलई गौतम भी इस काम में शामिल था। 400 रुपए लेकर इनकी ओर से कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट बनाई जाती थी। गौतम ने रुपए लेने की बात स्वीकार भी की है।

सीएमसी पोर्टल पर इनकी ओर से कोरोना टेस्ट की एंट्री कर दी जाती थी और फिर निगेटिव रिपोर्ट जेनरेट कर दी जाती थी। स्वास्थ्य विभाग की नजर पोर्टल पर एंट्री होने वाली प्रतिदिन 15 से 20 अतिरिक्त रिपोर्ट पर पड़ी। जांच पड़ताल में यह पता चला कि रैपिड किट के जरिए यह हुआ है। पूरे जिले में रैपिड किट से ना के बराबर टेस्ट हो रहा है। विनोद बिहारी स्कूल से रैपिड किट से टेस्ट करने की एंट्री इनकी ओर से की जाती थी। जांच पड़ताल के दौरान डिवाइस से डिटेक्ट हुआ कि झरिया के बकरहट्टा और सिंदरी पैथकाइंड से यह फर्जी खेल खेला जा रहा है. डॉ राजकुमार सिंह ने कहा कि यहां का माइक्रोबायलॉजी डिपार्टमेंट एक स्टाफ से लॉगिन कर यह निगेटिव रिपोर्ट जेनरेट किया करता था। करीब 194 लोगों को इनकी ओर से निगेटिव रिपोर्ट दी गई है।

उन्होंने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि 194 में से कितने लोग कोरोना पॉजिटिव होंगे यह कह पाना मुश्किल है। वैसे लोग निगेटिव रिपोर्ट लेकर बाहर घूम रहे हैं या फिर कोई दूसरा काम कर रहे हैं। कई अन्य लोग भी इनके संपर्क में आकर पॉजिटिव हुए होंगे। इस कारनामे के बाद पैथकाइंड एजेंसी की सभी फ्रेंचाइजी को सीज किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी सिक्योरिटी मनी को भी जब्त किया जा रहा है. डीसी के निर्देश में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via