20210315 043441

भारी मात्रा में कैश और सोना चांदी सहित दो गिरफ्तार.

राँची : रविवार देर शाम झारखण्ड की राजधानी राँची से ओरमांझी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान आज एक इनोवा के अंदर जो कुछ मिला उससे रांची पुलिस क होश उड़ गये। रविवार की रात तकरीबन 10.30 बजे राँची के एसएसपी ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि राँची पुलिस को सूचना मिली थी कि कोडरमा-बरही मार्ग पर लुटेरों ने पटना के एक ज्वेलर्स की इनोवा गाड़ी WB01AL 9764 जो कि पश्चिम बंगाल जा रही थी, को लूट कर राँची की ओर फरार हुए हैं। जिसमे बड़ी मात्रा में कैश और सोना चांदी है।

सूचना मिलने के बाद राँची पुलिस ने राँची के सारे इंट्री पॉइंट को सील कर गाड़ियों की जांच शुरू की। जिसमे ओरमांझी थाना क्षेत्र में ओरमांझी ब्लॉक के पास नेशनल हाईवे से एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी को जांच के क्रम में रोका गया, जिसके अंदर से एक करोड़ 46 लाख कैश, 2.395 किलो सोना, 56 किलो चांदी, एक लोडेड देसी पिस्टल, चार राउंड जिंदा गोली बरामद किया गया है। साथ ही गाड़ी में सवार दो लोगों को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार लोगों में बिहार के बक्सर का रहने वाला धीरज कुमार और बिहार के ही औरंगाबाद का रहनेवाला राहुल यादव शामिल है। वहीं पकड़ी गई इनोवा कार जिसका नंबर WB01AL 9764 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via