Img 20201204 Wa0035

लातेहार में पीएलएफआई और सुजीत सिन्हा के लिए काम करने वाले दो गुर्गे धराये.

लातेहार, मो० अरबाज.

लातेहार : पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सिरम भगिया टोला में एक छापामारी अभियान के दौरान पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य सुजीत सिन्हा और अमन साव गैंगस्टर ग्रुप के लिए काम करने वाले प्रदीप गंझू के दो सहयोगियों को पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने AK-47 समेत हथियार, गोली और लेवी के रूपये भी बरामद किये।

पुलिस की पकड़ में आए दोनों अभियुक्तों की पहचान मनोज सूरी और जितेंद्र टाना भगत के रूप में की गई। इस छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से भाग रहे प्रदीप गंझू का AK-47 और पिट्ठू, संतोष गंजू बिहारी गंझू और एक अन्य उग्रवादी के पास से गिरा हथियार, गोली, मैगजीन, मोबाइल, नक्सली पर्चा, सुजीत सिंह नाम व मयंक सिंह के नाम से लिखा धमकी भरा, पर्चा पिठू बैग आदि बरामद किया है इस छापामारी के दौरान चार उग्रवादी अपराधी भागने में सफल रहे। भागने वालों में प्रदीप गंझू भी शामिल है।₹

लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि भागते समय उग्रवादियों ने पुलिस बल को टारगेट कर फायरिंग भी की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में 24 राउंड गोली चलाई। पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी उग्रवादी अंधेरे का लाभ लेकर जंगल में भागने में सफल रहे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मनोज तुरी और जितेंद्र टाना भगत ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वे लोग बालूमाथ और पिपरवार थाना क्षेत्र के साइडिंग में फायरिंग और आगजनी करते थे और कोयला व्यवसायियों से लेवी रंगदारी की मांग करते थे।

मनोज तुरी (22) चंदवा थाना क्षेत्र के ढोठी गांव का और जीतेन्द्र टाना भगत मैकक्लुस्कीगंज के बघमरी गांव का रहने वाला है। &एसपी ने बताया कि पूछताछ में मनोज तुरी ने बताया है कि प्रदीप गंझू ही सुजीत सिन्हा एवं अमन साहू गैंगस्टर ग्रुप में मयंक सिंह के क्षदम नाम का उपयोग कर और पीएलएफआई उग्रवादी संगठन में मंडल जी के क्षदम नाम का उपयोग कर फायरिंग आगजनी और कोयला व्यवसाई से रंगदारी की मांग करता है।
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से ₹107000 नगद के अलावा AK-47, दो देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 105 ज़िंदा कारतूस, AK-47 का एक मैगज़ीन, पिस्तौल का चार मैगज़ीन, एक मैगज़ीन पाउच, सात मोबाइल फ़ोन, पांच कीपैड फ़ोन भी बरामद किये। मौके पर एसपी के अलावा एएसपी विपुल पांडेय, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via