20201029 120750

नकली शराब बनाने वाले दो मिनी फैक्ट्रियों का हुआ उद्भेदन.

गिरीडीह, दिनेश. 

गिरीडीह : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत  घोर नक्सल प्रभावित  राजाभीठा गांव तथा जिलिमटाँड़ गांव से पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की दो फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया है। छापेमारी दो अलग-अलग गांव में किया गया है जिसमें अवैध रूप से दो फैक्ट्रियों का उद्भेदन करते हुए अवैध और नकली शराब निर्माण से संबंधित भारी मात्रा में कई सामानों को जप्त किया गया। इस दौरान दोनों जगहों से दो व्यक्तियों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है।

Img 20201029 Wa0013

गौरतलब है कि राजा भीठा गांव में पुलिस ने सुंदर मांझी  के घर में छापेमारी की जिसमें नकली इंपिरियल ब्लू के 23 पेटी शराब,  खाली बोतल 50 पेटी , खाली प्लास्टिक का बोतल 2 बोरा, बोतल में कॉग सेटिंग करने वाले दो मशीन, प्लास्टिक के 2 ड्राम ,पैकेजिंग कार्टून 530 पीस, इंपीरियल ब्लू के 1000 पीस कॉग, महुआ दारू 25 लीटर तथा 12 पीस जेर्किंग  बरामद किया। वहीं गांव से कुछ दूरी पर स्थित जिलिमटांड़ में पुलिस ने रसिकलाल हंसदा के घर में छापेमारी की जिसमें नकली मैकडोल शराब 40 पेटी, नकली इंपिरियल ब्लू 4 पेटी, नकली रॉयल स्टेज शराब 5 पेटी सहित रॉयल स्टेज के के 1 बोरा रैपर, 530 मेक डॉल के रैपर 500 पीस, प्लास्टिक जार 15 पीस, 2 स्टील के ड्रम तथा एक 500 लीटर के सिंटेक्स को के साथ-साथ मैकडोल का एक बोरा कॉग को बरामद किया है।

20201029 120823

बता दें कि गिरिडीह पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी थाना क्षेत्र के राजाभीठा क्षेत्र में अवैध रूप से नकली शराब का निर्माण भारी मात्रा में किया जा रहा है  जिसमें कई शराब माफिया मिलकर काम कर रहे हैं तथा नकली शराब उत्पादन कर बाजार में खपाते हुए बिहार भी भेजी जा रही है, सूचना संपुष्ट होने पर गिरिडीह पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार गिरिडीह डीएसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में डुमरी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण की दो फैक्ट्रियों का उद्भेदन करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Img 20201029 Wa0010

इधर गिरिडीह वरीय पुलिस पदाधिकारी के अनुसार इस कारोबार में कई बड़े-बड़े शराब माफियाओं का हाथ हो सकता है फिलहाल इसकी जांच हो रही है। बता दें कि दोनों स्थानों में अवैध शराब निर्माण को लेकर की गई छापेमारी में इस कदर सामान मिला कि पुलिस को भी सामान की बरामदगी तथा थाने तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ,हालांकि पुलिस दो गिरफ्तार व्यक्तियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि अवैध निर्माण कर रहे शराब माफिया तक पहुंचा जा सके तथा उसकी गिरफ्तारी की जा सके।

20201029 120807

इधर डुमरी पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज यह है जिसमे डुमरी थाना कांड संख्या 120/2020 धारा465/460/421/420/34/272/273भा0द0वि एवम एक्साइज एक्ट तथा दूसरे मामले में डुमरी थाना कांड संख्या 121/2020 धारा 467/471/472/420/34/272/273 भा0द0वि व 47(a)/55 दर्ज किया है। वही गिरिडीह पुलिस के बड़े अधिकारियों के अनुसार गिरिडीह एसपी अमित कुमार रेनू इस कांड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via