अब 20 नवंबर से होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।

अब 20 नवंबर से होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NET ) ने विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (ASSITANT PROFESSOR)और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JUNIOR REASERCH FELLOWSHIP) लिए यूजीसी नेट (NATIONAL ELIGIBILITY TEST) 20 नवंबर से पांच दिसंबर तक लेने का निर्णय लिया गया है. चार बार (FOUR DAY) तिथि बदलने के बाद इस बार फाइनल तिथि की घोषणा की गयी है. परीक्षा 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर 2021 और 1, 3, 4 और 5 दिसंबर को होगी.
इन्हे भी पढ़े :- दुर्गा सोरेन सेना का झारखंड स्तरीय बैठक।
DECEMBER 2020 और JUNE 2021 की प्रतियोगिता परीक्षा एक साथ ली जा रही है. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बहुत जल्द जारी किया जाएगा. परिक्छरती किसी प्रकार की जानकारी एनटीए (NTA) की वेबसाइट जो की www.nta.ac.in और http//ugenet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके अतरिक्त एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 जारी किया है. पूर्व से निर्धारित कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीख टकराने के वजह से चार बार परीक्षा स्थगित पहली ही की जा चुकी है. दिसंबर 2020 की एग्जाम मई 2021 में लेने का निर्णय पहले लिया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमाद के वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.
इन्हे भी पढ़े :-बड़े भाई ने छोटे भाई के नाम पर की नौकरी, हो गई मौत, अब अपने ही जीवित होने का प्रमाण ढूंढ़ रहा गणेश
जिसके बाद जून 2021 की परीक्षा के मद्देनज़र दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा को मर्ज कर के एक ही साथ परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया था. जिसकी नयी तारीख 6 अक्टूबर 2021 थी, खैर कई और महत्वपूर्ण परीक्षा रहने के वजह से तारीख में फेरबदल किया गया था, जिसके बाद एनटीए ने 6 से 8 अक्टूबर और 17 से 19 अक्टूबर की तारीख को निर्धारित किया गया था, लेकिन 6 और 7 अक्टूबर को कई महत्त्वपूर्ण परीक्षा तिथि रखी गई थी. जिसके वजह से 17 से 25 अक्टूबर 2021 को परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कोरोना और अन्य के वजह से यह परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी थी.
इन्हे भी पढ़े :- 11 वे नेशनल जूनियर वीमेन चैंपियनशिप में केरल को झारखण्ड की बेटियों ने दी पटकनी 10-0 से हराया, खता तक खोलने का नहीं दिया गया मौका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via