Img 20201011 Wa0050

मुक्ति संस्था ने लावारिश शवों का किया अंतिम संस्कार.

Team Drishti,

रांची : रिम्स में पड़े 33 लावारिश शवों का आज अंतिम संस्कार किया गया. मुक्ति संस्था द्वारा रिम्स में पड़े 33 लावारिश शवों को जुमार नदी तट पर पूरे रीति रिवाजों के अनुसार, सर्व धर्म प्रार्थना कर सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि संस्था द्वारा जुमार नदी के तट पर चिता सजायी गयी, फिर रिम्स से शवों को लाकर चिता पर सजाया गया और उन्होंने मुखाग्नि प्रदान की. इस कार्यक्रम में नगर निगम और रिम्स के कर्मचारियो का सहयोग प्राप्त हुआ, साथ ही निगम द्वारा ट्रैक्टर, लकड़ी और किरासन तेल की व्यवस्था की गयी.

इस अवसर पर संस्था के राजा गोयनका, आशुतोष अग्रवाल, संदीप पपनेजा, अमरजीत गिरधर, हरीश नागपाल आदि उपस्थित थे. लोहिया ने बताया कि आज मिला कर कुल 1021 शवों का अब तक मुक्ति संस्था द्वारा अंतिम संस्कार किया जा चुका है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते अंतिम संस्कार में सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के चलते संस्था की ओर से ज्यादा सदस्य शामिल नहीं हो सके. अंतिम संस्कार में सीमित सदस्य ही आने की अनुमति दी गई. कोविड 19 गाइडलाइंस का पूरा पालन करते हुए शवों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via