20210207 195819

केंद्रीय बजट आत्म निर्भर भारत का बजट है : अर्जुन मुंडा.

राँची : भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्रीय बजट 2021..22 आत्म निर्भर भारत का बजट है। यह बजट योजना बद्ध संकल्पों का दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि इसमें गांव, गरीब, किसान , महिला, युवा, बुजुर्ग, कारोबारी शामिल हैं। इस बजट में बुनियादी ढांचा का विकास, सड़क, परिवहन, रक्षा से सुरक्षा सहित भारत के अर्थ शक्ति बनने का सुदृढ़ आधार है।यह बजट सभी का और सभी के लिये है।

उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और महिला सशसक्तिकरण की दिशा में अबतक देश मे 8करोड़ महिलाएं उज्जवला योजना से लाभान्वित हुई है ।जिसमे 1करोड़ अतिरिक्त नए लाभार्थियों को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है।
कहा कि प्रवासी मजदूरों केलिये शुरू एक देश एक राशन योजना पोर्टल से जोड़ा जाएगा। कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने केलिये बजट में 137 %की बृद्धि की गई है। टीकाकरण केलिये 35हजार करोड़ का प्रावधान के साथ प्रधानमंत्री आत्म निर्भर भारत स्वास्थ्य योजना केलिये 64,180 करोड़ रुपए प्रस्तावित किये गए है जिससे देश के सामान्य जन को बड़ा लाभ मिलेगा।

कहा कि मिशन पोषण 2.0 के तहत 112 महत्वाकांक्षी जिलों को शामिल किया गया है जिसमे झारखंड के भी ज़िले शामिल हैं।
कृषि सुधार एवम किसान कल्याण को बजट में दी गई प्राथमिकता पर बोलते हुए श्री मुंडा ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य पर बढ़ते हुए किसानों को डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का बजट में प्रावधान है।कृषि ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाने केलिये 10%की बढ़ोतरी करते हुए इसे 16.5 लाख करोड़ किया गया है। राष्ट्रीय ई बाजार से 1000 मंडियों को जोड़ना,ग्रामीण विकास निधि को बढ़ाकर 40 हजार करोड़ करना एक सार्थक पहल है।

उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा और शोध को बढ़ावा दिया गया है। 100 नए सैनिक स्कूल,जनजाति छात्रों केलिये एकलव्य स्कूल निर्माण,लेह में विश्वविद्यालय का प्रावधान किया गया। श्री मुंडा ने कहा कि इस बजट में आधारभूत संरचना के निर्माण पर विशेष बल दिया गया है।राज मार्गों के लिये 1लाख 18 हजार करोड़,20 हजार नई बसों को चलाने का प्रावधान,मर्चेंट शिप्स केलिये 1624 करोड़,के साथ शहरी जल मिशन के लिये 2.87लाख करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। कहा कि मोदी सरकार आत्म निर्भर भारत के तहत 13 सेक्टरों में इंफ़्रा स्ट्रक्चर सेक्टर का विश्व चैंपियन बनाने केलिये अगले 5 वर्ष में 1.97 लाख करोड़ खर्च का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा पर भी सरकार सजग है।रक्षा क्ष्रेत्र के बजट में भी बढ़ोतरी की गई है। कहा कि मोदी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन का बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास लगातार कर रही है। कहा कि बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 20 हजार करोड़ के निवेश,बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 74%तक बढ़ाना,स्टार्टअप की प्रक्रिया को सरल बनाने के प्रस्ताव रखे हैं।

इसके अलावा 75 साल के वरिष्ठ नागरिक को टैक्स रिटर्न्स भरने की छूट दी गई है। प्रेसवार्ता में महामंत्री आदित्य साहू,डॉ प्रदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता मिस्फीका हसन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via