Img 20201005 Wa0043

धड़ से आपस में जुड़े जुड़वा बच्चे नें लिया जन्म.

श्रवण पांडेय, पलामू

पलामू : झारखंड के पलामू जिले के पीएमसीएच में एक अनोखा मामला सामनें आया है. पीएमसीएच में एक गर्भवती महिला ने 2 बच्चों को दिया जन्म दिया है जिसके धड़ आपस में जुड़े हुए हैं. बच्चे की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की टीम नें बेहतर इलाज़ के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया है.

मेडिकल कालेज अस्पताल में प्रसव के दौरान एक धड़ से जुड़ा हुआ जुड़वां बच्चा ने जन्म लिया. डॉक्टरों के प्रयास के बाद सामान्य प्रसव सफल हुआ. दोनों नवजात शिशु को एक साथ जुड़ा देखकर चिकित्सक और कर्मचारी हैरान रह गए. तत्काल अस्पताल के स्पेशल न्यू बार्न केयर यूनिट एसएनसीयू में बच्चों की प्रारंभिक इलाज शुरू की गई. इलाज़ के दौरान ही बच्चे की बिड़गती स्थिति को देखते हुए तत्काल रांची रेफर कर दिया गया. पलामू के सिविल सर्जन डा जान एफ केनेडी ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए बच्चा को रांची रेफर किया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने परिजन को एंबुलेंस व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via