Supreme Court 1 1

न्यायमूर्ति रमन्ना ने कहा कि जजों की कॉलोनी में कोई सुरक्षा क्यों नहीं

देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या केस में टिप्पणी की है. कोर्ट ने सीबीआई से जजों की सुरक्षा पर किए गए उपायों का रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर सभी राज्यों से जजों की सुरक्षा के उपाय पर जवाब मांगा है.

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसियों के काम करने के तरीके पर भी सवाल खड़े किए. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने कहा कि आईबी और सीबीआई न्यायपालिका की बिलकुल भी मदद नहीं कर रहे हैं. जब जज शिकायत करते हैं तो जवाब तक देना सही नहीं समझते हैं.

इसे भी पढ़े :-

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के अधिकारियो को भर्स्ट कहा

जज कॉलोनी में कोई सुरक्षा क्यों नहीं है – SC
न्यायमूर्ति रमन्ना ने कहा कि जजों की कॉलोनी में कोई सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. एक नौजवान ऑफिसर की मौत हो गई. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. धनबाद में कोयला माफिया इतने सक्रिय हैं. ऐसे में जजों को सुरक्षा कौन देगा. इसपर झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जजों की कॉलोनी में चारों तरफ से बॉन्ड्री करा दी गई है. लेकिन जस्टिस रमन्ना ने कहा कि गैंगस्टर के लिए बॉउन्ट्री वॉल कोई मायने नहीं रखता. उससे आगे जाकर सुरक्षा देनी होगी.

इसे भी पढ़े :

राज्य भाषा से हिंदी भाषा को निकाला जाने पर बीजेपी ने हेमंत सरकार का विरोध किया

क्या है मामला
28 जुलाई को धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो के धक्के से जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी. झारखंड पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो और उसके ड्राइवर को धर दबोचा था. मुख्यमंत्री की पहल पर मामले की त्वरित अनुसंधान और दोषियों को दबोचने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via