2021 8Largeimg19 Aug 2021 120118807

जज उत्तम आनंद मामले में हुई सुनवाई, मुख्य सचिव और एफएसएल निदेशक तलब

धनबाद के दिवगंत जज उत्तम आनंद मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस डॉ. रविरंजन के खंडपीठ ने की मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई को मुख्य बिंदुओं पर गहन से जांच करने के का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सीबीआई से कहा नेचर ऑफ इंजुरी, हाइट ऑफ इंजुरी पर ध्यान देने की जरूरत है. कोर्ट ने कहा कि सीबीआई पता करे कि किस हिस्से से जज को चोट लगी.

इसे भी पढ़े :-
https://drishtinow.com/sahibgnj/ ‎

वहीं एफएसएल रांची को अदालत ने फटकार लगाई. यूरीन और ब्लड जांच की व्यव्स्था नहीं होने से कोर्ट ने नाराजगी जताई. इस मामले में अगली सुनवाई में मुख्य सचिव और एफएसएल निदेशक को तलब किया. इधर न्यायिक अधिकारियों के विशेष सुरक्षा देने को लेकर सरकार से जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट के आलोक में जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा कि सरकार बताए सुरक्षा देने को लेकर क्या कदम उठाए गए है. इस मामले में अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via