Img 20201102 205336

चोरी की बाइक के साथ ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा जमकर की धुनाई

जामताड़ा//अजय सिंह

सोमवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के उपरबांधी से खुदूडीह गांव के बीच चोरी की बाइक के साथ ग्रामीणों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोर की पिटाई के बाद उसे जामताड़ा सदर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है। पकड़े गए चोर की पहचान जामताड़ा थाना क्षेत्र के मेझिया गांव के अशोक कुमार मुर्मू के रूप में कई गई है। उसने पुलिस के समक्ष करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल व जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के कुसूमापहाड़ी गांव के कुछ बाइक चोर के नाम भी उगले है। पुलिस रात में इन गांवों मे छापेमारी अभियान चलाकर बाइक चोर गिरोह के पर्दाफाश की तैयारी में जुट गई है। फिलहाल पुलिस उक्त मामलें में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस ने अशोक के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। मामले में उपरबांधी गांव के आनंद राय ने रविवार को जामताड़ा सदर थाना में बाइक संख्या जेएच 21 ई-0446 के चोरी की रिर्पोट दर्ज करवाई है।

दरअसल रविवार की दोपहर करीब 12 बजे आनंद राय ने जामताड़ा शहर के न्यू पांडेयडीह मोहल्ला स्थित शहरी आवास के बाहर काली रंग की स्पेलेंडर प्लस बाइक लगायी थी। कुछ देर बाद बाइक घर के बाहर से गायब मिली, खोजबीन के बाद भी जब बाइक का कोई पता नही चल पाया तो पीड़ित व्यक्ति सोमवार को एक पुरानी बाइक की मरम्मत करवाकर दक्षिणबहाल से वापस अपने गांव उपरबांधी जा रहे थे। इस क्रम में उपरबांधी से खुदूडीह गांव के बीच एक सुनसान स्थान पर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को देखा। इसके बाद उस पीड़ित व्यक्ति ने पुरी तरह से अपनी बाइक को पहचान लिया तो रास्ते में जा रहे राहगीरों की मदद से अपनी चोरी हुई बाइक व एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा,जो जामताड़ा थाना क्षेत्र के कुसूमापहाड़ी गांव का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via