20201022 195545

महिलाओं की मेहनत लाई रंग बंजर भूमि पर लहराई फसल.

Team Drishti.

राँची : कोरोना महामारी, लॉकडाउन के बाद पूरा देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. लोगों की आय घटकर आधी रह गई है. लोग नए-नए आय के स्रोत ढूंढ रहे हैं. इन परिस्थितियों से उबरने के लिए महिलाओं ने भी बीड़ा उठाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पिस्का नगड़ी भौरा टोली और आसपास के कई गांव के किसान अब सामूहिक रूप से व्यवसायिक खेती कर रहे हैं.

20201022 195532

करीब 7 एकड़ बंजर जमीन में करीब 60 – 70 किसानों का एफपीओ ग्रुप बनाकर खेती कर रहे हैं. ग्रुप का नेतृत्व नीतू केसरी कहती हैं उन्होंने सभी किसानों को संगठित कर एक साथ खेती करने के लिए प्रेरित किया. खेती योग्य जमीन नहीं होने के कारण बंजर जमीन में इन किसानों अपनी मेहनत के बल पर उपजाऊ बना दिया है, आज उस पथरीली जमीन पर टमाटर के फल और सहजन ( ड्रम स्टिक) के पौधे में आये फूल के रूप में मेहनत का फल दिखाई देने लगा है, जिसके बाद किसानों में खुशी की लहर है.

20201022 195434

उन्होंने कहा इतना सब करनें के बाद एक मायूसी भी है कि अब तक राज्य सरकार से इन्हें किसी भी प्रकार की मदद और सब्सिडी नहीं मिली है, लेकिन इसके बावजूद भी इनके हौसले बुलंद हैं. इनकी मेहनत और लगन देखकर कहा जा सकता है “कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो” कवि दुष्यंत कुमार शायद इन्हीं मेहनत से किस्मत बदलने वाले के लिए यह लाइन लिखी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via