Smartselect 20210426 205829 Google

28 चिकित्सकों और 73 स्वास्थ्यकर्मियों को कल 1 PM तक योगदान देने की मोहलत दी गई.

रांची : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से झारखंड ही नहीं अपितु पूरा देश परेशान है। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करना डॉक्टरों का परम कर्तव्य है। परंतु कई ऐसे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी है जो इस कार्य से अनुपस्थित पाए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन रांची द्वारा ऐसे कुल 28 डॉक्टरों एवं 73 स्वास्थ्य कर्मियों की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें कल दिनांक 27 अप्रैल 2021 अपराहन 1:00 बजे तक का योगदान करने का समय दिया जा रहा है। अगर वह नियत समय पर योगदान नहीं करते हैं तो जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 तथा सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करेगा।

28 चिकित्सकों को कल 1 बजे अपराह्न का समय
डॉ राकेश कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ रुना तिग्गा, डॉ मधु तंवर, डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ लाल मांझी, डॉ शोभा किस्पोट्टा, डॉ अनुजा साधना कच्छप, डॉ सुम्मी, डॉ चंचल अशोक समेत कुल 28 चिकित्सकों को कल 01:00 बजे अपराह्न तक योगदान देने का समय दिया गया है।

73 स्वास्थ्यकर्मियों को भी 1 बजे अपराह्न तक योगदान करने का समय
किरण कुमारी, सोनी प्रसाद, शेफाली कुमारी, इतवारी टूटी, चंचला कुमारी, रेशमा बाड़ा, उमा कुमारी, स्नेहा कुमारी, इंदु कुमारी, सुमिता किड़ो समेत कुल 73 स्वास्थ्य कर्मियों को भी कल अपराह्न 01:00 बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना योगदान देना का समय दिया गया है। अतः सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को अपने अपने कार्यस्थल पर अपना योगदान देकर कार्य करने का निर्देश दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via