20210402 201028

बिना मास्क और बिना हेलमेट यात्रा करने वाले 95 लोगों से वसूला गया 58,500 रुपये का जुर्माना.

रांची : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निर्देशानुसार रांची के विभिन्न जगहों पर लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

डीसी रांची श्री छवि रंजन तथा परिवहन विभाग के निर्देश के आलोक में आज डीटीओ रांची श्री प्रवीण प्रकाश ने रांची रेलवे स्टेशन, आईटीआई बस स्टैंड, खादगढ़ा बस स्टैंड पर मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कुल 58,500 रुपया जुर्माना वसूला। बिना हेलमेट के मोटर बाइक चलाने वाले 22 लोगों तथा बिना मास्क के यात्रा करने वाले 73 लोगों समेत कुल 95 लोगों से यह दण्ड राशि के रूप में 58,500 रुपया वसूला गया।

यात्री कोविड प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन करें
डीसी रांची श्री छवि रंजन ने यात्रा करने वाले लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल के मापदंडों का अक्षरशः अनुपालन कर जिला प्रशासन को कोविड संक्रमण के रोकथाम में सहयोग करें।

ऑटोरिक्शा चालकों से अपील- निर्धारित संख्या में यात्रियों को बिठाएं और कोविड मापदंडों का अनुपालन करें
सभी ऑटोरिक्शा चालक कोविड-19 प्रोटोकॉल द्वारा निर्धारित संख्या में ही यात्रियों को बिठाएं। बिना मास्क के गाड़ी न चलाएं और न ही बिना मास्क के यात्रियों को टेम्पू में बैठने की अनुमति दें।

रांची वासियों से SMS का इस्तेमाल करने की डीसी रांची की अपील
डीसी रांची श्री छवि रंजन ने कहा है कि कोविड अनुरूप उचित व्यवहार से ही हम कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब हो सकते हैं। इसीलिए रांचीवासी सजग और सतर्क नागरिक होने का परिचय दें और SMS – सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाईज़र का इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via