Img 20210605 Wa0068

उपायुक्त का बेड़ो दौरा, ईंटा पंचायत में बिरसा हरित क्रांति आम बागवानी योजना की शुरुआत किया.

राँची : आज उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने बेड़ो प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर भी साथ थे। दौरे के क्रम में उपायुक्त श्री छवि रंजन एवं उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर द्वारा ईटा पंचायत के ईटा ग्राम में मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित क्रांति आम बागवानी योजना की शुरुआत की गयी। आलाधिकारियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम का पौधा लगाकर योजना की शुरुआत की गयी।

पंचायत में मनरेगा योजना के विस्तृत क्रियान्वयन की प्रशंसा
बेड़ो प्रखंड के ईंटा पंचायत स्थित ईटा ग्राम में मनरेगा योजना के अंतर्गत मनरेगा पार्क का निर्माण किया गया है। इस पार्क के अंतर्गत मनरेगा में चलाए जाने वाली सभी योजनाओं का विस्तृत विवरण जिसमें आम बागवानी, कुआं, सिंचाई, नाली, वर्मी कंपोस्ट, जलकुंड, दीदी बाड़ी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, तालाब निर्माण, पौधारोपण शामिल है। एक पंचायत के एक गांव में मनरेगा योजना का इस तरह व्यवस्थित क्रियान्वयन देखकर के उपायुक्त एवं उप विकास द्वारा खुशी व्यक्त की गई। उपायुक्त ने इस तरह का मॉडल सभी प्रखंडों में लागू करने की बात कही। आपको बतायें कि ईटा पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे लोगों को रोजगार तो मिल ही रहा है साथ ही रोजगार परक बुनियादी ढांचा भी तैयार हो रहा है।

टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण
उपायुक्त एवं विकास आयुक्त द्वारा बेड़ो प्रखंड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। वैक्सीनेशन सेंटर में 18 प्लस युवक-युवतियों के उत्साह को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर ,की। 45 वर्ष से उपर के व्यक्तियों का कम टीकाकरण पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को व्यापक प्रचार प्रसार का जागरुकता फैलाने को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके।

बेड़ो प्रखंड में 18-45 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं। राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक सप्ताहांत शुक्रवार शनिवार एवं रविवार को विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इस टीकाकरण केंद्र में 18-45 वर्ष के लोगों के लिए ऑन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via