Img 20201019 095206 Compress52

बिहार चुनाव को लेकर CM नीतीश, RJD के तेजस्वी और BJP नेताओं का ये है चुनावी कार्यक्रम

Team Drishti

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का चुनावी प्रचार का कार्यक्रम जोर पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज जद यू के अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और अन्य भाजपा नेताओं और नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव की आज कई जगहों पर जनसभाएं हैं। ये हैं जदयू, भाजपा और राजद के चुनावी जनसभाओं कार्यक्रम।

आज मुख्यमंत्री की पांच जनसभाएं
निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 अक्टूबर को पांच जनसभाएं करेंगे। उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चैधरी भी होंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री गया, औरंगाबाद और जहानाबाद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे। इस दौरान कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम गाइडलाइन के पालन करने की भी अपील की गई है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने बताया कि नीतीश कुमार की पहली सभा गया के शेरघाटी स्थित रंगलाल उच्च विद्यालय मैदान में होगी। दूसरी सभा औरंगाबाद के रफीगंज स्थित आरबीआर उच्च विद्यालय में और तीसरी सभा गया जिले के चिल्ड्रेन पार्क मैदान टेकारी में होगी। चौथी मीटिंग अतरी के उच्च विद्यालय मैदान टेटुआ में और पांचवी घोषी विधानसभा के उच्च विद्यालय मैदान हुलासगंज में होगी।

तेजस्वी की सात चुनावी सभाएं आज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 19 अक्टूबर को सात विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को पूर्वाह्न 10.20 बजे वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिन्डरा मैदान मानपुर, 11.05 बजे बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के बड़की बिहियां मैदान मोहनपुर, 11.50 बजे बोधगया विधानसभा क्षेत्र के रामसहाय हाईस्कूल मैदान फतेहपुर, दोपहर 12.35 बजे रजौली विधानसभा क्षेत्र के सिंचाई विभाग के बगल वाला मैदान सिरदला, अपराह्न 1.20 बजे अतरी विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय का मैदान सिढ़, अपराह्न 2.05 बजे बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के बेला पड़ाव मैदान एवं अपराह्न 2.50 बजे गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान गुरुआ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा नेताओं के आज के चुनावी कार्यक्रम
भाजपा के सह मीडिया प्रमुख पंकज सिंह के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव 11 बजे दरभंगा, जाले, केवटी में सोमवार को नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही सभा संबोधित करेंगे। एक बजे (हडईया) रक्सौल, तीन बजे विमल बाबू का मैदान बगहा-2 में जनसभा करेंगे।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन 11:15 बजे दुजदेनी हाईस्कूल फारबिसगंज अररिया, 1:10 बजे आदर्श विवाह भवन, मिरचाईबाडी, कटिहार, 3:05 बजे रॉयल उत्सव विवाह भवन, पूर्णिया में जनसभा करेंगे। वे फारबिसगंज में नामांकन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और विधान पार्षद सम्राट चौधरी 12:10 बजे मध्य विद्यालय रहिका, बिस्फी, 1:50 बजे नक्कु, समस्तीपुर, 3:15 बजे पातेपुर उच्च विद्यालय मैदान, वैशाली, 4:35 बजे सेन्दुआरी उच्च विद्यालय, हाजीपुर में सभा करेंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और सांसद रामकृपाल यादव 12:10 बजे कुर्ताकाटा स्टेडियम सिकटी, अररिया, 2:05 बजे बरही उच्च विद्यालय, खजौली, मधुबनी, 3:50 बजे लीलाधर उच्च विद्यालय, बेनीपट्टी में सभा संबोधित करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह 11:30 बजे रेलवे मिडिल स्कूल, नरकटियागंज, 12:45 बजे हाईस्कूल मैदान, ढाका, चिरैया, 2:05 बजे गरहा, औराई, मुजफ्फरपुर में जनसभा करेंगे। झारखंड के सांसद बीडी राम बोधगया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via