20201124 203003

बीजेपी सांसद भ्रम जाल फैलाने का काम कर रहे हैं : जेएमएम.

Team Drishti.

रांची : बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा के बयान पर पलटवार करते हुए जेएमएम ने जोरदार हमला बोला और कहा कि बीजेपी सांसद भ्रम जाल फैलाने का काम कर रहे है। खजान खाली होने पर जेएमएम ने कहा कि सरकार में आते ही और बजट से पूर्व राज्य के विकास को लेकर श्वेत पत्र जारी किया गया था। और सरकार के राजस्व की जानकारी इसके माध्यम से दी गई थी। जिसमे 2014 में जब हेमंत सोरेन की सरकार की स्थिति और उसके बाद रघुवर सरकार के विदाई के वक्त की स्थिति दर्शाई गई थी। जहां 2014 में प्रदेश के प्रति व्यक्ति के सिर पर 12 सौ कर्ज था जबकि अब 24 हज़ार रुपए सूबे के हर व्यक्ति के माथे पर है।

शराब बिक्री, विज्ञापन और 1 रुपए में महिला रजिस्ट्री को लेकर पूर्व की रघुवर सरकार पर जमकर निशाना जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने की। वही उन्होंने केंद्र से राज्य के बकाए पैसे देने की मांग की और कहा कि जब हमारा पैसा केंद्र के पास है बावजूद हम कर्ज ले ये कही से भी ठीक नही वही उन्होने कहा कि अगर केंद्र हमारा पैसा नही देती तो हमे वसूलना आता है। इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओ के लिए जेएमएम कार्यालय में मुफ्त में ट्यूशन देने की बात जेएमएम महासचिव ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via