20210123 182635

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

जामताड़ा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच हाट पालोजोरी द्वारा एक बृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्मित कार्यालय का भी उद्घाटन समाज के अभिभावक गिरधारी लाल मोदी द्वारा किया गया. समिति के राजेश अग्रवाल ने बताया कि पूरा देश नेता जी के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है इसी को लेकर मारवाड़ी युवा मंच हाट पालोजोरी शाखा ने भी निर्णय लिया कि इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में मना कर समाज में लोगों को रक्त देने की के प्रति प्रेरित किया जा सके .

इस अवसर पर पालोजोरी के विभिन्न समुदायों से लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान देकर एक मिसाल भी पेश की.इस मौके पर मारवाड़ी महिला समिति ने भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया साथ ही समिति के कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया. समिति के अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता को देखते हुए पालोजोरी में मंच ने कार्यक्रम आयोजित किया था . जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.रक्तदान के लिए देवघर जिले के ब्लड बैंक के स्वास्थ्य कर्मी एवं पालोजोरी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी मौजूद थे जिनकी देखरेख में रक्तदान कार्यक्रम संपन्न हुआ.

मौके पर पालोजोरी के BDO शिवाजी भगत,थाना प्रभारी पालोजोरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डॉ दिवाकर कामत, मोंटी बथवाल, विजय मेहरिया, योगेश मेहरिया ,मुरली मोदी, राजीव मेहरिया,मनोज अग्रवाल, राहुल मेहरिया, सुनैना अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, महिमा केडिया, रीना मेहरिया, सीमा मोदी, सरिता टीबड़ेवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

जामताड़ा, अजय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via