Videocapture 20210302 170938

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कल.

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट 3 मार्च यानि कल सदन में पेश किया जाएगा, जिस पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा बजट कल प्रस्तुत होना है, बजट के पिटारे के अंदर क्या-क्या है या बताना अभी कठिन है और नियम के अनुसार बताना भी नहीं चाहिए वह कल सदन में हमारे वित्त मंत्री प्रस्तुत करेंगे रखेंगे, उसके बाद ही इसका आनंद सब लोग ले पाएंगे।

उन्होंने कहा कुल मिलाकर बहुत मेहनत और सोच विचार के उपरांत इस बार बजट की तैयारी की गई है और राज्य के हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है। वही आज सदन के अंदर विपक्ष की कार्यशैली पर कहा विधानसभा अध्यक्ष ने इस विषय पर संज्ञान लिया है, पर जिस तरह से विपक्ष बिना वजह का बिना मुद्दे का सदन को बाधित कर रहा है या पूरा राज्य देख रहा है। इन लोगों को लगता है ऐसे करने से सुर्खियों में रहेंगे कोई इनकी गलतफहमी है और अपने को बौद्धिक और अनुशासित पार्टी कहने वाली भाजपा का यह दूसरा चेहरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via