20210418 204552

छठव्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य.

खलारी : खलारी और आसपास के क्षेत्र में नेम निष्ठा व लोक आस्था का पर्व चैती छठ पर रविवार को छठव्रती महिलाओं एवं पुरूषों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अघ्र्य दिया। इससे पूर्व छठव्रतियों ने अपने घर पर शुद्धता व सुचिता के साथ आटे व गुड़ से प्रसाद स्वरूप ठेकुआ बनाया।

शाम में सूप को विभिन्न फल-फूल से सजाकर आसपास की महिलाओं के साथ छठ गीत गाते हुए छठ घाट पहुंची और अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अघ्र्य दिया। अघ्र्य के उपरांत छठघाट पर व्रती संग महिलाओं ने छठी मइया के गीत गाए। एसीसी काॅलोनी स्थित माली बागान कुआं सहित नजदीक के कुएं तालाब में अघ्र्य दिए। सोमवार को तड़के उदयगामी सूर्य को दूसरा अघ्र्य दिया जाएगा।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via