Img 20210313 Wa0064

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने बिरसा मुंडा स्मृति पार्क व म्यूजियम का निरीक्षण किया.

राँची : मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने सर्कुलर रोड स्थित बिरसा मुंडा जेल परिसर में निर्माणाधीन बिरसा स्मृति पार्क और म्यूजियम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने करीब 28 एकड़ में फैले जेल भवन के जीर्णोद्धार एवं बिरसा स्मृति पार्क निर्माण कार्य का  बारीकी से अवलोकन कर इस महत्वाकांक्षी परियोजना में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का सख्त निदेश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा बिरसा आबा जेल के जिस कमरे में दिन गुजारे थे, उस कमरे में भी उनकी प्रतिमा होनी चाहिए। ताकि आगंतुक उनके शौर्य और संघर्ष को करीब से जान सकें। यह महत्वाकांक्षी परियोजना भगवान बिरसा मुंडा जी से जुड़ी हुई है, इस बात का सदैव ध्यान रख कार्य करें। कार्य की गुणवत्ता से आश्वस्त होने के उपरांत ही सरकार को यह परिसर सौंपे। क्योंकि सरकार किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं करेगी। बिरसा स्मृति पार्क की गरिमा और भव्यता का ध्यान रखना सर्वोपरि है।

देखी फ़िल्म शहीदों की जीवनी अंकित करने का दिया निदेश
जेल परिसर भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा म्यूजियम में अलग-अलग जोन में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को देखा। साथ ही लगाये जा रहे वीर शहीदों यथा सिदो-कान्हू, नीलाम्बर-पीताम्बर, दिवा किशुन, गया मुंडा, तेलंगा खड़िया, जतरा टाना भगत, वीर बुधु भगत समेत अन्य शहीदों की जीवनी को हिंदी, अंग्रेजी, मुंडारी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषा में अंकित करने का निदेश दिया।

ढेंकी भी लगाएं, पुराने स्वरूप से छेड़छाड़ न हो
मुख्यमंत्री ने जेल में गांव का स्वरूप दिए गए परिसर में निर्मित मिट्टी के घर को और बेहतर करने एवं ढेंकी भी रखने का निदेश दिया। उन्होंने ने कहा कि मिट्टी के घर को और बेहतर ढंग से बनाना है। मुख्यमंत्री ने पुराने जेल में अधिक छेड़छाड़ नहीं करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जेल के महत्व को ध्यान में रखकर कार्य करें।

टाइल्स कैसे टूट रहें हैं, स्वस्थ पौधों से सुसज्जित करें
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने म्यूजियम और पार्क में लगाये जा रहे टाइल्स की गुणवत्ता को परखा। जगह-जगह उखड़ रहे टाइल्स पर अधिकारियों से सवाल किया। पार्क के लिए लाए गए पौधों की खराब गुणवत्ता देख मुख्यमंत्री नाराज हुए और तत्काल इन पौधों को हटाकर स्वस्थ पौधे लगाकर पार्क को सुसज्जित करने का निदेश दिया।

पार्किंग से लेकर ड्रेनेज सिस्टम पर डाली पैनी निगाह
करीब दो घंटे तक पार्क के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने वार मेमोरियल, पार्किंग एरिया, फ़ूड कोर्ट और ड्रेनेज सिस्टम को देखा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसमें कई बदलाव करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम किसी हाल में खराब नहीं होना चाहिए। वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था परिसर में करें, जिससे क्षेत्र का भूगर्भ जल स्तर ठीक रखा जा सके।

इस मौके पर नगर विकास सचिव श्री विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव श्री सुनील श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार श्री अभिषेक प्रसाद, म्यूजियम और पार्क का निर्माण कर रहे संवेदक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via