20210217 172310

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने वीर शहीद वीर बुधु भगत की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की.

राँची : लरका आंदोलन के नायक अमर शहीद बुधु भगत की आज 229 वीं जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को इसकी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी जयंती मनाना पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के पहले 1832 में ही झारखंड में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रान्ति का वीर बुधु भगत ने शंखनाद किया था। यह क्रांति इतिहास के पन्नों में “लरका विद्रोह” के नाम से दर्ज है। इसके साथ वे ज़मींदारों, साहूकारों के शोषण के विरुद्ध विरुद्ध लगातार संघर्ष करते आ रहे थे।

उन्होंने अपनी वीरता से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे । देश की आजादी की लड़ाई में अमर शहीद वीर बुधु भगत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही बेहतर समाज और राज्य का निर्माण किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via