Img 20201221 Wa0062

ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए कांग्रेस इंटक नेता दिलीप तिर्की.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.

सिमडेगा : ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए कॉन्ग्रेस इंटक के नेता। सोमवार को केरसई प्रखंड के चेनाझरिया गांव में ग्रामीणों के आग्रह पर कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की और जिला कांग्रेस के महासचिव खुसीराम कुमार ने ग्रामीणों के बीच जा कर लोगों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने कहा कि जंगल के सुदूरवर्ती इलाका है जहां हमलोग लालटेन और ढिबरी जलाकर जिंदगी गुजार रहे जबकि मिट्टी तेल भी मात्र 2 लीटर मिलता है। 2 साल पहले पोल लगे हैं, किंतु अजतक न तार लगा न ही बिजली आयी, और नाही गांव से पंचायत तक पहुंच का पथ ही है। गांव में ना तो सामुदायिक भवन, और न ही कोई चबूतरा है। पीने का पानी भी गर्मी में सुख जाता है। लगभग 20 परिवार हैं जो इन समस्याओं से आजतक जूझ रहे हैं।

मौके पर दिलीप ने कहा कि आप लोगो ने जो जनादेश दिया और हमारी पहली प्राथमिकता है कि आपकी समस्याओं का समाधान हो। आपलोगो ने जो भी समस्याएं बतायी हैं उन सबका निदान जल्द होगा। बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर जल्द बिजली बहाल कराउँगा। गांव के लिए चबूतरा भी बनवाने की कोशिश करूंगा। चापाकल को भी दुरूस्त कराने के लिए पहल करूंगा। साथ ही कहा कि सरकारी किसी भी कार्यो के लिए पैसे न दें यदि कोई पैसा ठगने की कोशिश करता है तो विभाग और हमे जानकारी दें। खुसीराम ने कहा आपकी हर समस्या हमारी है। इन पांच सालों में एक एक गांव जाकर हमारी सरकार के द्वारा आपलोगों को सुविधा देना हमारा कर्तव्य है। मौके पर समीर डुंगडुंग, जेवियर डुंगडुंग, दिलीप सोरेंग, अमित सोरेंग, संदीप केरकेटा, रीता सोरेंग, सुदामा इंदवार, बलराम इंदवार, प्रतिमा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via