Img 20201217 Wa0046

प्रवासी श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जोड़ना सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता : उपायुक्त.

Team Drishti.

देवघर : उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में देवघर नगर निगम एवं मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के प्रगति प्रतिवेदन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत देवघर नगर निगम एवं मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों, उनके सत्यापन एवं जॉब कार्ड निर्गत किए जाने की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए।

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत देवघर नगर निगम से कुल 2607 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से 1884 आवेदनों का सत्यापन कराते हुए सभी का जॉब कार्ड निर्गत किया जा चुका है। आगे उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में देवघर नगर निगम अंतर्गत कुल 20 योजनाओं के तहत 74 लोगों को कार्य आवंटित भी किया जा चुका है। साथ ही मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत कुल 200 आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुआ था जिसमें से 128 आवेदनों का सत्यापन कराते हुए सभी को जॉब कार्ड निर्गत किया जा चुका है। साथ ही दो योजनाओ के तहत 16 लोगों को कार्य का आवंटन भी किया गया है। इसके अलावे देवघर नगर निगम से 723 एव मधुपुर नगर परिषद से 72 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। अस्वीकृत आवेदनों में से ज्यादातर ऐसे आवेदक थे जिनके द्वारा अकुशल श्रम करना नही चाहते थे या फिर नगर निगम निगम /नगर परिषद क्षेत्र से बाहर के थे।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ प्रयास करे कि ज्यादा से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जाए, ताकि जिले में ही उन्हें बेहतर आय के साधन उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 15.08.2020 को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की शुरूआत की गई थी। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों की तरह ही शहरी क्षेत्र में रहने वाले सभी बेरोजगारों को साल में 100 दिनों के लिए रोजगार गारंटी का वादा किया गया है। ऐसे में आवश्यक है कि योजना का प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिले इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।

बैठक में उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता श्री सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल श्री राजेन्द्र प्रसाद एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via