20210311 103609

महाशिवरात्री के अवसर पर बाबा नगरी देवघर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

देवघर में महाशिवरात्री पर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक के लिए उमड़ी भक्तो की भीड़ आज द्वादश जोतिर्लिंग पर जलार्पण का है ख़ास महत्व होता है। देवघर स्थित पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर आज जलार्पण का ख़ास महत्व है, यही वजह है कि आज करोना का भय होते हुय भी लाखों की संख्या में श्रद्धालू बाबा धाम पहुँच कर बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं।

ऐसी मान्यता है कि इस पवन अवसर पर पवित्र ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक से मनवांच्छित फलों की प्राप्ति होती है, खासकर महिलायें आज बड़ी संख्या में बाबा का जलाभिषेक करने मंदिर पहुँचती हैं। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी उपरान्त चतुर्दशी को महाशिवरात्री का पर्व मनाया जाता है। आज के दिन भगवान् भोलेनाथ का विवाहोत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है।

देवघर स्थित विश्व प्रशिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण का आज ख़ास महत्व होता है, कामनालिंग होने के कारण ऐसी मान्यता है कि आज बाबा की पूजा अर्चना से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भोलेनाथ के विवाह का अवसर होने के कारण आज मंदिर में मुकुट चढ़ाने की भी अति प्राचीन परंपरा है।

भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिसकर्मी एवं मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की है, हलाकि आज लगभग 2 लाख से अधिक भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। शुरक्षा को देखते हुए मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via