Videocapture 20201220 121727

शातिर अपराधी की तलाश में दिल्ली पुलिस पहुंची धनबाद.

Dhanbad, Niraj Kumar.

धनबाद : दिल्ली साइबर स्पेशल सेल की टीम ने धनबाद में छापेमारी कर एक शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। जिसे शनिवार की रात टीम अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुआ शख्स और उनके दो साथियों ने करीब 5 सौ लोगों को साइबर अपराध के तहत चुना लगा चुका है। जिसमें से दो की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने पहले ही कर ली थी। एक कि तलाश में दिल्ली पुलिस पटियाला कोर्ट का वारंट लेकर यहाँ पहुंची थी।

Videocapture 20201220 121632

देश की राजधानी दिल्ली के करीब 5 सौ लोगों को साइबर अपराध के तहत चुना लगाने वाला एक शातिर अपराधी शिव दास उर्फ शिवा रेड्डी देश की कोयला राजधानी धनबाद में छिपा हुआ था। इसकी भनक तब लगी जब दिल्ली से एक स्पेशल टीम उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट लेकर धनबाद पहुंची। जिसके बाद धनबाद पुलिस की मदद से उस शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया जा सका। दिल्ली से धनबाद पहुंचे साइबर स्पेशल सेल के सब इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि दिल्ली पुलिस को धनबाद के गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के शिवा दास की काफी दिनों से तलाश थी। दिल्ली में एक साइबर क्राइम की घटना में शिवा दास का हाथ है। इसके खिलाफ पटियाला कोर्ट से वारंट भी निर्गत है।

Videocapture 20201220 121650

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर धनबाद पुलिस के आलाधिकारियों से मदद मांगी गई थी। जिसके बाद गुरुवार को गोंदुडीह ओपी की पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने खरिकाबाद दास बस्ती में शिवा दास उर्फ शिवा रेड्डी की खोज की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। बाद में दिल्ली पुलिस ने गोंदुडीह पुलिस की मदद से गुरुवार की रात कतरास से शिवा के पिता पवन दास को हिरासत में लिया। उसके बाद शिवा खुद गोंदुडीह पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

Videocapture 20201220 121719

दिल्ली साइबर स्पेशल सेल के एसआई कर्मवीर ने अपराधी को अपने साथ दिल्ली ले जाने से पूर्व मीडिया को बताया कि दिल्ली साइबर स्पेशल सेल में इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जांच के दौरान पता चला कि शिव दास उर्फ शिवा रेड्डी और इसके दो साथी निर्मल और मोहम्मद हुसैन करीब पांच सौ लोगों को फोन कर उनके एटीएम का ओटीपी को कोड बता मांग लेते थे, फिर उनके एकाउंट से फर्जी तरीके से उनकी गाढ़ी कमाई की निकासी कर लेते थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले के दो अपराधियों निर्मल और मोहम्मद हुसैन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via