20201105 192312

सीसीएल प्रबंधक के खिलाफ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन.

Giridih, Dinesh.

गिरीडीह : गिरिडिह में गुरुवार को सीसीएल कार्यालय के समक्ष झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले असंगठित मजदूर संघ और ट्रक एसोसिएशन के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया। इस दौरान झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेज लाल मंडल ने कहा कि सीसीएल प्रबंधक के द्वारा ओपन कास्ट मेंस से उत्पादित कोयला को सड़क मार्ग से मैथन पावर लिमिटेड को भेजने की तैयारी है जिसे डंपर और पायलोडर के माध्यम से लोड करा कर भेजा जाना है, जबकि स्थानीय स्तर पर हजारों की संख्या में मजदूर इस कोलियरी पर आश्रित है, जिसमें सैकड़ों की संख्या विस्थापितों की है झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन इसका विरोध करती है।

जेसीएमयू का कहना है कि अगर कोयला भेजना ही है तो स्थानीय ट्रक पर मजदूरों से लोड करवा कर भेजें, अगर प्रबंधन इस मुद्दे पर तैयार है तो हम सहयोग करेंगे अन्यथा हम आंदोलन के लिए बाध्य हैं और किसी भी सूरत में यहां से एक भी कोयला का उठाओ नहीं करने देंगे और जो भी कंपनी यहां आएगा उसे खदेड़ कर भगाने का काम करेंगे। सीसीएल प्रबंधक सीटीओ दिलाने के बजाय मजदूरों का हक मारने का काम कर रही हैं। पहले से ही कोलियरी बंद होने के कारण कई मजदूर भुखमरी के शिकार हो चुके हैं और लोगों को खाने-पीने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्यक्रम में नारायण दास महादेव मंडल हर गोरी साव लखन रवानी अमरदीप विश्वकर्मा जानकी यादव दीपक दास राशिक बेसरा सोनाराम टू डू विजय गिरी केलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via