Img 20201208 Wa0004

केंद्र सरकार के किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन.

लातेहार, मो० अरबाज.

लातेहार : केंद्र सरकार के किसान बिल के खिलाफ किसानों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में आज बुलाए गए भारत बंद का असर सुबह से देखने को मिला। जहां राज्य में महागठबंधन में शामिल झामुमो कांग्रेस और राजद के नेताओं के साथ साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने बरवाडीह खुली सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराते हुए वाहनों का परिचालन पूरी तरीके से ठप करके केंद्र सरकार के विरोध जमकर हंगामा किया गया। विरोध प्रदर्शन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र की सरकार के द्वारा किसानों के खिलाफ दिलाने का काम किया गया है। जिसको लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और उसी के समर्थन में झारखंड की महागठबंधन में शामिल पार्टियों के द्वारा आज बंद का समर्थन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का काम किया गया है। वहीं अगर केंद्र की सरकार बिल वापस नहीं लेती है तो हमारी पार्टी इस बिल के खिलाफ लगातार सड़क से सदन तक प्रदर्शन करती रहेगी।

वहीं राजद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंद्र राम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार अपने किसान बिल किसानों के हक अधिकार को दबाने का प्रयास कर रही है जिसके खिलाफ हमारी पार्टी और महागठबंधन लगातार विरोध प्रदर्शन करने का काम करेगी। वहीं सड़क पर उतरे नेताओं ने वर्तमान केंद्र की सरकार के बिल वापस नहीं लिए जाने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via