Img 20201019 Wa0001 Resize 77

डॉ विजय कृष्ण की मौत की उच्च स्तरीय जांच और परिवार के लिए मुआवजे की मांग

सवर्ण समाज समन्वय समिति की आपात वेबिनार बैठक संपन्न

रांची. गोड्डा के सरकारी चिकित्सक डॉ.विजय कृष्ण श्रीवास्तव मामले पर सवर्ण समाज समन्वय समिति की आपातकालीन वेबिनार बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया.
इस बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि रहस्यमय परिस्थितियों में कोरोना योद्धा डॉ.श्रीवास्तव की मृत्यु से न केवल चिकित्सकों बल्कि झारखण्ड के आम जनमानस का हौसला टूटा है. डॉ. बब्बू ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद भी राज्य सरकार ने न तो संवेदनशीलता दिखायी न ही अपेक्षित गंभीरता और यह बहुत चिन्ता की बात है.
उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में मांगों को लेकर जारी आंदोलन को सवर्ण समाज समन्वय समिति का साथ मिला है क्योंकि यह पूरे झारखण्ड के आम जनमानस से जुड़ा मामला है.
बैठक में सर्वसम्मति से दिवंगत डॉ.विजय कृष्ण श्रीवास्तव के परिवार को पाँच करोड़ मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और इस घटना की सीबीआई से जाँच करवाने की माँग की गयी.
सवर्ण समाज समन्वय समिति की इस वेबिनार बैठक में सवर्ण समाज से सम्बंधित अनेक चिकित्सक, प्रबुद्ध व्यक्तियों और पदाधिकारियों सहित 50 लोगों ने भाग लिया और सभी ने सरकार के रवैये पर अपना आक्रोश व्यक्त किया जिसमें डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, मुकेश कुमार, मनीष कुमार सिंह, ललन सिंह, विजय शुक्ला, मुरारी तिवारी, संतोष दीपक, विजय दत्त पिन्टू, सुदेश कुमार, श्रीमती बबिता सिन्हा, जयंत सिन्हा, डॉ.शांतनु, डॉ रजनीश राज सुमित, विवेक प्रसाद, सुशील कुमार, मुकेश कंचन, असीम वर्मा, विजय सिंह, अखौरी बुल्लू, सूरज कुमार सिन्हा, जयदीप सहाय ने अपने विचार व्यक्त किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via