Img 20210626 Wa0037

हाई टेंशन बिजली के तार में आया फॉल्ट, कई घरों के बिजली उपकरण जले, दो व्यक्ति हुआ घायल.

गिरीडीह : पीरटांड़ प्रखंड के विशुनपुर पंचायत के घाटाडीह में एक बड़ी घटना होते होते टल गई। कारण था ग्रामीणों के सूझ बूझ के कारण केवल दो ही व्यक्ति घायल हुए नही तो कइयों की जान जा सकती थी। एक व्यक्ति चुर्खी साव को अधिक जख्म हुआ है। बाकी एक युवक को करंट लगा है लेकिन झुलसा नही है।

दरअसल यह घटना शुक्रवार शाम की है। घटना के लगभग 24 घंटे के बाद में गांव कोई भी बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी नही पहुंचे हैं।जिससे गांव के लोगों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह घटना हुई। जिस तरह का माहौल था अगर ट्रांसफार्मर को फ्यूज नही काटा जाता तो थोड़ी ही देर में कई घरों में आग लग जाती। वैसे भी काफी लोगों के घरों का टीवी, पंखा, आदि जल गया है।

दरअसल घाटाडीह गांव में दसरथ साव के घर पास 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। उसी ट्रांसफरमर का कुछ सामान के जल जाने ग्यारह हजार वाल्ट का करंट अर्थिंग वाले तार में फैल गया। पूरे इलाके में करंट फैल गया।लोग जहां जाते वहां करंट महसूस होने लगता। इस तरह जब कुछ लोग अपने घर के गेट आदि पकड़ते तो वहां भी करंट लग रहा था, चुर्खी साव ने जब जमीन में गाड़े अर्थिंग की तार को जब छुआ तो उसके शरीर के कई हिस्सा जल गया। इस घटना के बाद जब पूरे गांव में शोर मचा तो बिजली काटी गई।तब तक सभी घरों में नुकसान हो चुका था। घायल चुर्खी  साव को रात में ही गांव के प्रेक्टिशनर से इलाज़ करवाया गया।शनिवार को गिरीडीह में इलाज़ करवाया गया।

सांसद प्रतिनिधि दसरथ साव ने कहा कि निजीकरण के कारण बिजली तार वायरिंग में घटिया सामग्री लगाए जाने के कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं।
बीते वर्ष भारती चलकरी में भी इस तरह के घटना से दो लोगों की मौत हो गयी थी।मांग किया गया कि पूरे वायरिंग प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए।इसके लिए वे सांसद को पत्र लिखेंगे।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via