Smartselect 20210110 171342 Whatsapp

खाना बनाने के दौरान गैस में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू.

सिमडेगा : रसोई गैस उपभोक्ता दिवस पर खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से लगी आग। दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास कर पाया काबू। सदर थाना के संयपुर कोढ़ीचौक में गैस सिलिंडर लीक होने से सिलिंडर में लगी आग को दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार कोढ़ी चौक निवासी अनिल प्रसाद के घर में उनकी गृहणी के द्वारा खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने की वजह से सिलिंडर में आग लग गई।आग लगने के बाद आनन फानन में परिजनों ने इमरजेंसी फायर नम्बर डायल कर दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकलकर्मी फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे एवं घर में लगे आग पर काबू पाया।

आगजनी में अनिल प्रसाद का हाँथ झुलस गया एवं घर के करीब एक लाख रुपये के समान जलकर खाख हो गए। ज्ञात हो कि रसोई गैस उपभोक्ता दिवस इंडेन गैस के द्वारा मनाई गई थी। रसोई गैस के उपयोग को लेकर जागरूकता अभियान जिससे गैस उपभोक्ता ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via