Img 20201224 Wa0000

अधिकांश शराब वाले घरों को ही क्षतिग्रस्त कर रहे हैं गजराज : दिलीप तिर्की.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह /एहतेशाम.

सिमडेगा : गजराज हड़िया व दारू रखें घरों को छतिग्रस्त करते हुए धान व घर में रखे अनाजों को खा रहे हैं। जिससे ग्रामीण रतजगा करते हुए भय व दहशत के माहौल में हैं। कांग्रेस इंटक के नेता दिलीप तिर्की हाथी प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने घरों में हडिया, दारू जैसे मादक पदार्थों को ना रखें। साथ ही हाथियों को भी उकसाने वाली कार्रवाई से बचने का ग्रामीणों से आग्रह किया है। जिससे उनके घरों को नुकसान के साथ उनकी जान पर भी आफत बनी रहे।

जिले के बोलबा ठेठईटांगर जलडेगा बानो व कोलेबिरा क्षेत्र मे पिछले 2 महीने से हाथियों के उत्पात से ग्रामीण सहमे हुए हैं। पिछली रात झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने कहर बरपाते हुए इस सर्द रात में तीन गरीबों के आशियाने को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बानो प्रखंड के बंकी पंचायत के बिरहुली में रि्तेश टोपनो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथी के तांडव से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। एक ओर हाथी का डर दुसरे तरफ उजड़े आशियाने में सर्द रात बिताने को मजबुर।

रितेश टोपनो ने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति बद्तर है। बानो रेंजर सुशील पांडेय ने बताया कि क्षति का आकलंन किया गया है। जल्द सभी को प्रावधान के तहत मुवावजा दिया जाएगा। बोलबा व ठेठईटांगर प्रखंड के पेंशन टोली निवासी मीना देवी एवं बुद्धू देवी का घर भी गजराज ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।उन्होंने बताया कि जिन घरों में मादक पदार्थ था हाथी उसी को क्षति पंहुचाया है। उन्होंने ग्रामीणो से अपील की है कि घरों में मादक पदार्थ नहीं रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via