Img 20210219 Wa0063

सिमडेगा में भारत नेट परियोजना का हुआ शुभारंभ.

सिमडेगा : जिले की सभी पंचायत सचिवालयों में कार्य सुलभ करने के लिए नेट कनेक्टीविटी से सुदृढ़ करने की दिशा में आज सदर प्रखंड कार्यालय में भारत नेट परियोजना का उद्घाटन किया गया।.भारत नेट का शुभारंभ कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा एवं जिला उपायुक्त सुशांत गौरव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा केंद्र सरकार ने सभी पंचायतों को नेट कनेक्टीविटी से जोड़ने का निर्णय लिया है। जिले में सदर पंचायत भवन से कार्य की शुरुआत की गई। पंचायत कार्यालयों में दुरुस्त नेटवर्क सुविधा नहीं रहने के कारण ऑनलाइन कार्य संपन्न करने में परेशानी होती थी। अब समस्याओं से कर्मियों को मुक्ति मिलेगी। समय पर कार्य भी निष्पादित होगा। हर पंचायत कार्यालयों इस सुविधा बहुत जल्द सुसज्जित होगी।

उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी पंचायत कार्यालयों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। जिले के सभी पंचायतों को हाईस्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार भारतनेट परियोजना लेकर आई है। इसके तहत केंद्र सरकार हर गांव तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा पहुंचाना चाहती है। इसके पीछे मकसद यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ई-गवर्नेंस, ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन, ई-बैंकिग और इंटरनेट, वाईफाई हॉट स्पॉट की अन्य सुविधाएं आसानी से मिले। डीआईओ सन्दीप कुमार ने इंटरनेट से संबंधित कई जानकारी दी।

मौके पर अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, सदर सीओ, सदर बीडीओ सहित भारत नेट के कर्मी मौजुद थे।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via