Smartselect 20201222 142705 Google 1

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मिलना सामान्य बात : डब्लूएचओ

Team Drishti.

हाल के दिनों में ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार ने दुनियाभर के लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। अभी तक लोग वैक्सीन के आने की खुशी मनाना ही शुरू कर रहे थे, लेकिन अब ये चिंता सताने लगी है कि वायरस के इस नए प्रकार से कैसे निपटा जाए। हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि कोरोना का यह नया प्रकार पहले की अपेक्षा 70 फीसदी अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि इस बात के अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं कि संक्रामक होने के साथ-साथ यह ज्यादा घातक भी है।

Smartselect 20201222 142734 Google

लेकिन कोरोना के इस नए रूप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन प्रमुख माइकल रायन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस महामारी के फैलाव के दौरान नए स्ट्रेन का मिलना सामान्य बात है और यह नया प्रकार बेकाबू नहीं है जबकि ठीक इसके उलट बीते रविवार को ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने वायरस के इस नए प्रकार के लिए बेकाबू शब्द का इस्तेमाल किया था जिससे चिंताएं काफी बढ़ गई थीं। 

Smartselect 20201222 142748 Google

माइकल रायन ने कहा वर्तमान में हमारे पास जो उपाय हैं वे सही उपाय हैं। हमें वहीं करने की जरूरत है जो हम कर रहे हैं, बस हमें इसे थोड़ी अधिक तीव्रता के साथ करना होगा और थोड़ी देर के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस वायरस को नियंत्रण में ला सकते हैं।’ 

Smartselect 20201222 142705 Google

कोरोना के इस नए स्ट्रेन के फैलाव को रोकने की कोशिश में 40 से ज्यादा देशों ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है, जिसमें भारत समेत फ्रांस, ईरान और कनाडा जैसे देश शामिल हैं। इसके अलावा सऊदी अरब, कुवैत और ओमान ने भी अपनी-अपनी सीमाओं को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन के अलावा डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, इटली और नीदरलैंड्स में भी पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via