Lalu Yadav 1504190327

लालू यादव को अभी रहना होगा जेल में, नहीं मिला बेल.

रांची : हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत देने से इनकार कर दिया। चारा घोटाला के अलग अलग मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत देने से इनकार करते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। अब लालू प्रसाद यादव को फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा।

लालू के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि लालू यादव को मिली सज़ा की आधी अवधि पूरा होनें में 2 महीने का समय बचा हुआ है इसलिए बेल नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि दो महीने बाद फिर से फ्रेश पिटीशन डालना होगा।  दो महीने बाद लालू यादव को फिर से बेल पिटीशन देना होगा।

गौरतलब है कि दुमका कोषागार मामले में में लालू प्रसाद को सीबीआइ कोर्ट ने दो अलग-अलग धाराओं में सात-सात साल की सजा सुनायी गई थी। फिलहाल लालू यादव का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा हैं। कुछ दिन पूर्व तक रांची रिम्स में इलाजरत लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via