20210112 053412

झारखंड के दुमका में बर्ड फ्लू के फैलने की खबर से हड़कंप, दर्जनों पक्षी मरे हुए मिले.

दुमका : कोरोना अभी खत्म हुआ नही कि देश मे बर्ड फ्लू के दस्तक से लोगो मे हड़कम्प मच गया है। झारखंड के दुमका में बर्ड फ्लू के फैलने की खबर आई है। बर्ड फ्लू खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई है। ग्रामीणों की सूचना पर जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के पोखरिया गांव पहुँचे।मरे पक्षियों को इक्कठा कर आग के हवाले किया। सैम्पल के रूप में जांच के लिए कुछ पक्षियों को ले गई स्वास्थ्य विभाग की टीम।

Img 20210112 Wa0003

मरे हुए पक्षियों में कौआ और मैना विभाग को मिली है।जबकि ग्रामीणों के मुताबिक कौआ और मैना के साथ बगुला जैसे पक्षी शामिल हैं।।स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बर्ड फ्लू होने की आशंका जताया है। ग्रामीणों के मुताबिक अहले सुबह देखा कि चार दर्जन से संख्या में पक्षी मर कर गिरे पड़े है, और लगातार मर कर गिर रहे थे ऐसे ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया।

20210112 053358

प्रशासन को सूचना मिलते ही हरकत में आयी और गांव पहुँच कर मरे पक्षियों को इक्कठा कर डिस्ट्रॉय कर दिया। यहां बता दे कि दुमका जिला पहाड़ी और नदियों से घिरा जिला है। खुले माहौल रहने के कारण यहां प्रवासी पक्षी भी विचरण करने यहां पहुँचते है।

दुमका, विकास कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via