Fb Img 1602075375301

पृथ्वी के बेहद करीब आ चुका है मंगल ग्रह।

कल शाम यानि 6 अक्टूबर को लाल ग्रह के नाम से मशहूर मंगल धरती के करीब पहुंचा । रात को अपने छत से मैंने इस गृह की कई तस्वीर ली। साथ में चन्द्रमा भी काफी खूबसूरत लग रहा था।
Fb Img 1602075390024कल मंगल गृह पृथ्वी के काफी करीब था। इस दौरान पृथ्वी से इसकी दूरी 62.1 मिलियन किमी थी । सामान्य तौर पर यह दूरी 63.306 मिलियन किमी रहती है। इस सदी में तीसरी बार यह दुर्लभ संयोग बन रहा है जब लाल ग्रह हमारे करीब से गुजर रहा है। इस विचित्र खगोलीय घटना में मगंल और सूर्य एक दूसरे के विपरित होंगे। यह दूबीन से देखा जा सकता है।
Fb Img 1602075379842यदि रात के समय आप आकाश में ध्‍यान से देखेंगे तो आपको एक लाल रंग का ग्रह‍ टिमटिमाता हुआ स्‍पष्‍ट नज़र आएगा।

नीतीश प्रियदर्शी के फेसबुक वॉल से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via