Smartselect 20210303 203126 Google

झारखण्ड नहीं यह सिर्फ काँग्रेस का बजट है : संजय सेठ.

राँची : झारखण्ड के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राँची के सांसद श्री संजय सेठ ने कहा कि बजट किसी भी सरकार के कार्य करने की मानसिकता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाने वाला होता है। मतलब की सरकार जनहित को लेकर कितनी प्रतिबद्ध है, यह बजट से दिखता है। वर्तमान में झारखंड की सरकार ने जो बजट पेश किया है, यह राज्य का बजट नहीं है। यह पूरी तरह से कांग्रेस का बजट है।

उन्होंने कहा जिन मुद्दों को लेकर झारखंड में यह सरकार आई, जिन घोषणा पत्रों के झांसे में आकर राज्य की जनता ने इन्हें वोट दिया। वह बुरी तरह से चकनाचूर हुई। राज्य की जनता की उम्मीदें तार-तार हुई है। बीते 1 साल के कार्यकाल में यह स्पष्ट दिख गया कि कांग्रेस ने देश के साथ जो किया, वह झारखंड जैसे भोले भाले राज्य के साथ कर रही है। यह बजट कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाने वाला बजट है।

उन्होंने कहा कहने को तो हजारों करोड़ का बजट पेश कर दिया गया परंतु सरकार को यह भी बताना चाहिए कि इस बजट में सरकार ने अपने चुनावी वायदों को पूरा करने का क्या प्रावधान किया है? सरकार को यह भी बताना चाहिए यदि मानसिकता साफ है तो किसानों का कर्ज माफ करने में इतना देर क्यों हुआ? कुल मिलाकर यह बजट राज्य की जनता की भावनाओं को बेरहमी से चूर करने वाला बजट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via