Img 20210326 Wa0048

अब ऑटो रिक्शा चालक करेंगे मतदाताओं को जागरूक.

देवघर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 26.03.2021 को उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईआएस श्री संदीप मीणा द्वारा मधुपुर बस स्टैंड से चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधित बैनर-पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर सभी ऑटो में चिपकाया गया। साथ ही जागरूकता से संबंधित हैण्डबिल, हैण्डबैण्ड, टी-शर्ट, टोपी का वितरण भी किया गया।

इस दौरान मीडिया बंधुओं से बात करते हुए संदीप मीणा ने कहा कि यह ऑटो के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को और भी बल मिलेगा। पब्लिक ट्रान्सपोर्ट होने की वजह से ये सभी वाहन शहर और गांव-गांव तक आवागमन करती है। ऐसे में वाहनों में लगे जागरूकता स्टीकर, बैनर के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में जिला प्रशासन को और भी सहूलियत होगी।

इसके अलावे उन्होंने जानकारी दी कि मधुुपुर विधानसभा उप चुनाव हेतु 17 अप्रैल को मतदान की तारीख चुनाव आयोग द्वारा सुनिश्चित की गयी है। ऐसे में आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मताधिकार आपका हक और आपका कर्तव्य दोनों ही हैै। आपका एक वोट देश को कई कदम आगे ले जा सकता है। मतदाता निर्भय और निडर होकर अपने-अपने पोलिंग बूथ पर स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे संबंधित विभाग के अधिकारी व स्वीप कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via