Img 20210115 Wa0002

गांव के लोग ही बचा कर रख सकते हैं झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर : भूषण बाड़ा.

सिमडेगा : विधायक भूषण बाड़ा ने गुरुवार को सिमडेगा विस क्षेत्र के नाग देवता टोंगरी धाम डहुपानी पालकोट में मकर सक्रांति के मौके पर आयोजित रथ यात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा। साथ ही उन्होंने जनता के अमन, चैन और खुशहाली की कामना की। मौके पर विधायक ने सभी लोगों को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि सनातन काल से चली आ रही मेला की परंपरा लोगों की दिलों को जोड़ती है। यहां सांस्कृतिक झलक देखने को मिलती है। इस पर्व का आयोजन करना आपसी भाईचारा और एकता को प्रदर्शित करता है।

बाड़ा ने कहा कि झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को गांव के लोग ही बचाकर रख सकते हैं। मेला लगाने का उद्देश्य एक गांव से दूसरे गांव के लोगों का मिलना जुलना है। आदिकाल से ही मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत है। मेला में परस्पर सौहार्दता की भावना बनती है। और इसी भावना को आप लोगों ने रथ मेला आयोजन कर बनाये रखने का काम किया है। विधायक ने कहा कि उनका राजनीति का लक्ष्य मानव सेवा है। उन्होंने राजनीति के माध्यम से आप सभी जनता की सेवा का व्रत लें रखा है। जो जीवन पर्यंत कायम रहेंगे। सभी मनुष्य एक रहे। इस तरह का मेला के आयोजन में सभी समुदाय के लोग आते हैं और आपस में मिलकर अपना सुख दुख शेयर करते हैं।

उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने भी लोगों को संदेश दिया कि आस-पड़ोस, गरीब, असहाय की सहायता करो तथा उनका सहारा बनो। भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल सखा सुदामा को गरीबी से उबार कर तथा मुसीबत में फसे लोगों का साथ देकर भक्तों को एक नया संदेश दिया। आप भगवान श्रीकृष्ण के संदेशों को आत्मसात करें। उनके बताए मार्गों पर चलें। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केसरी, विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संतोष गुप्ता, तिलका रमण सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via