20201011 205713

मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं हुई सम्मानित.

रांची : आज इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड 2020 के अवसर पर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं में अपने स्कूल अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया. सम्मानित की गई बालिकाओं में अंकिता अग्रवाल (वाणिज्य), ज्योति कुमारी (कला), लक्ष्मी कुमारी (विज्ञान) सभी उर्सुलाइन इंटरमीडिएट कॉलेज रांची की हैं। जबकि कनक गुप्ता संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय रांची को मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया.

उपायुक्त के हाथों सम्मान पाकर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी थी. बालिकाओं द्वारा आगे की पढ़ाई भी दृढ़ता पूर्वक करते हुए जीवन में उच्च मकाम प्राप्त करने का संकल्प भी लिया गया. उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा भी बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए हमेशा तत्परता पूर्वक कार्य करने के लिए कृत संकल्पित होना बताया गया, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का सफल क्रियान्वयन जिला अंतर्गत सुनिश्चित करने की भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, एडीपीओ शिक्षा विभाग, रांची आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via