Img 20210522 Wa0039 1

चलंत वाहन के माध्यम से कोविड नियमों के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरूक.

देवघर : उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोविड नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आ.ई.सी. एवं सूचना तथा जागरूकता कोषांग के द्वारा चलंत वाहन (टोटो) के माध्यम से पूरे शहर में प्रचार-प्रसार कर कोरोना संक्रमण से बचाव व इसके रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें। अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले क्योंकि कोरोना संक्रमण के चेन को घरों में सुरक्षित रह कर ही तोड़ा जा सकता है। इसलिए आवश्यक है कि लोग अपने घरों में ही सुरक्षित रहें और संक्रमण के चेन को तोड़ने में सहयोग करें। बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें।

उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क, हैण्ड ग्लव्स, सैनिटाइजर का अवश्य प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा बाहर निकलने से पहले epass जरूर बनाये। यह पूर्णतः निःशुल्क है और इसके लिए किसी भी कार्यालय में जाने की जरूरत नही है। कोई भी व्यक्ति झारखण्ड सरकार के वेबसाइट epassjharkhand.nic.in पर जाकर इसे प्राप्त कर सकता है। epass को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से स्वयं प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही चलंत वाहन के माध्यम से लोगों को कोविड -19 के टीका के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है एवं लोगों को जानकारी दी जा रही है कि यह टीका बिलकुल सुरक्षित है। इससे किसी को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है एवं वर्तमान में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का भी वैक्सीनेशन आरम्भ हो गया है। इस निमित्त जिला प्रशासन द्वारा देवघर शहरी क्षेत्र अंतर्गत नया सदर अस्पताल, सीएचसी जसीडीह, क्यू कॉम्प्लेक्स, वार्ड विकास केंद्र, वार्ड नं0-31, नियर के0के0एन स्टेडियम, वार्ड विकास केंद्र, वार्ड नं0-24, गांधीनगर को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है।

उन्होंने कहा इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थलों यथा- पंचायत भवन, सीएचसी, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय आदि को चिन्हित कर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहाँ जाकर कोई भी व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं। इसके लिए CoWIN पोर्टल https://www.cowin.gov.in पर जाकर वैक्सीनेशन हेतु लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा कर निबंधन स्लीप में अंकित वैक्सीनेशन सेंटर पर निर्धारित तिथि व समय पर जाकर आसानी से अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

इसके अलावा चलंत वाहन के माध्यम से लोगों को बतलाया जा रहा है कि आम जनों की सहायता हेतु जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या हो तो वे *जिला नियंत्रण कक्ष, देवघर के हेल्पलाइन नम्बर 9031498011, 8580271236 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं एम्बुलेंस सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 108 अथवा 9262291244 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार ऑक्सीजन बेड हेतु हेल्पलाइन नंबर 9431493678, 9973854796 एवं 9931185427 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा लोगो से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का समुचित पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via