Img 20201103 Wa0080

लूट कांड मामले में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे.

Giridih, Dinesh.

Giridih : मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार रेणु पुराना पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि 2 नवंबर शाम करीब 4:00 बजे हीरोडी थाना क्षेत्र के ग्राम का रोड निवासी मोहम्मद मुमताज अंसारी जमुआ के एसबीआई बैंक से दो लाख तिहत्तर हजार की निकासी कर वापस अपने गोदाम सूरत अमरोली लेकर आया था तथा पैसे को दुकान के अंदर दीवार की खुट्टी में थैले में रख कर टांग दिए थे, करीब शाम 3:00 के बीच दो अज्ञात लड़का आया और एक लड़के ने मुमताज अंसारी से बात करने लगा, उसी क्रम में दूसरों लड़का भी पहुंचा और थैले में रखा पैसा लेकर फरार हो गया.

इस घटना की सूचना तत्काल हीरोइन थाना प्रभारी को दीया हीरोडी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और इसकी सूचना एचपी अमित रेणुकूट दिया एसपी के निर्देश पर तत्काल थाना प्रभारी विनय राम की अगुवाई में एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया, इस दौरान टीम के द्वारा हीरोडी जमुआ देवरी में लगातार छापेमारी अभियान चलाया. इस बाबत तकनीकी इंपोर्ट के आधार पर वर्तमान लोकेशन को चिन्हित करते हुए एक अभियुक्त राजा अंसारी पाचंबा थाना क्षेत्र बिशनपुर निवासी को विरोधी थाना क्षेत्र के रैंबो इलाके से गिरफ्तार किया गया. वही इस कांड के संयुक्त मास्टरमाइंड महफूज अंसारी अंबा थाना क्षेत्र बिशनपुर धनिया डीह निवासी को पहाड़ साइड धान के खेत के पास से गिरफ्तार किया गया.

इन दोनों के निशानदेही पर महफूज अंसारी के घर से ₹8000 एवं तलाशी के दौरान पॉकेट से ₹25 बरामद किए गए इस दौरान एसपी ने बताया कि यह लोग पहले लुटे हुए रुपए से 10 हजार 500 सो पॉकेट खर्च के लिए रख लिए थे, और साथियों को बोला था कि मामला शांत होने के हो जाने के बाद बराबर बराबर बंटवारा कर लेंगे तब तक बाकी का पैसा तुम्हें कहीं छुपा कर रख देना है. इनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी 23 लूट कांड एवं चिमटे की घटना को अंजाम दे चुके हैं यह दोनों अपराधी लूट कांड पेशेवर अपराधी हैं इनके साथ और भी जो सहयोग ही हैं उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via